रातों में बातों में तू
रातों में बातों में तू
सपनो में यादों में तू
रातों में बातों में तू
सपनो में यादों में तू
तनहा मुझे क्यों छोड़े ना गोरी
रातों में बातों में तू
सपनो में यादों में तू
रातों में बातों में तू
सपनो में यादों में तू
तनहा मुझे क्यों छोड़े ना
हर पल हर लम्हा मेरा
गुज़रे ना तेरे बिन
हर पल हर लम्हा मेरा
गुज़रे ना तेरे बिन
चैन मेरा क्यों खो गया
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया
पीछे पीछे हूँ तेरे
आगे आगे है तू
पीछे पीछे हूँ तेरे
आगे आगे है तू
साथ तेरा मैं छोड़ू ना गोरी
जीता है तुझको मैंने
खुदको या हारा हूँ
जीता है तुझको मैंने
खुको या हारा हूँ
तू मेरा दिल है
मेरी जान
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया
उलझी हुए से हैं हम यहाँ
हैं बहका-बहका भी, यह समा
बस तेरी ही याद में
छोड़ बैठे हैं संसार यह
इक्क ही तोह दिल है मेरा हाए
इक्क ही तोह दिल है मेरा
कितना उसको तडपावे
इक्क ही तोह दिल है मेरा
कितना उसको तडपावे
उसको तू ऐसे तोड़ ना
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया (तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया)
तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया (तोहरे बिन, चैन ना आवे गोरिया)