आ हा हा आ ये हे ये
वो ओ ओ ओ
ख्वाबों में देखिति वो सुबह, आई
आहों में दबी थी जो, वो चाहत छलकाई
भूल भूलने का मौका
राहों के खुलने का
मंज़िल से पैगाम लाई
ले आई, चाहत रंग लाई
अरमान बरसो की, है धार पे आई
भूल भूलने का मौका (उ उ उ)
राहों के खुलने का (उ उ उ)
मंज़िल से पैगाम लाई
दिल का कोना कोना महेकने लगा
दिल की डाली डाली चहेकने लगे
तेरे आने का वो पल जश्न का जश्न का जश्न का
मासूम से दिल ने फिर नये ख्वाब सजाई
तेरे आने की राह देखे, पलके बिछाई
रंगो से पहचान (उ उ उ)
किस्मत से फिर सुलाह (उ उ उ)
नयी दास्तान बनाने आई
ले आई, चाहत रंग लाई
अरमान बरसो की, है धर पे आई
रंगो से पहचान
किस्मत से फिर सुलाह
नयी दास्तान बनाने आई
दिल का कोना कोना महेकने लगा
दिल की डाली डाली चहेकने लगे
तेरे आने का वो पल जश्न का जश्न का
जश्न का जश्न का जश्न का
बाँधा है दिल ने फिर, तुमसे उम्मेडों का सिरा
होना तू जुधा हुंसे,आस की रखले लाज
ले आई, चाहत रंग लाई
अरमान बरसो की, है धर पे आई
ले आई, चाहत रंग लाई
अरमान बरसो की, है धर पे आई
दिल का कोना कोना महेकने लगा
दिल की डाली डाली चहेकने लगे
तेरे आने का वो पल जश्न का