चलो चलें जहाँ से परे
चलो चलें जहाँ से परे
जहाँ रंग हो हो नज़ारे
हो जुगनू से सितारे
जहाँ गाती हो खामोशियाँ
चलो चलें जहाँ सच हो सपने
जहाँ मीठी सी ठंड हो
और मुट्ठी में बंद हो
जहाँ की सभी खुशियाँ
चलो वहाँ चलो वहाँ
जहाँ मैं हूँ और तुम हो
एक दूजे में घूम हो
जहाँ ना हो ये मजबूरियाँ
जहाँ ना हो ये दूरियाँ
जहाँ मैं हूँ और तुम हो
एक दूजे में घूम हो
जहाँ ना हो ये मजबूरियाँ
जहाँ ना हो ये दूरियाँ
बस प्यार ही प्यार जहाँ
चलो चलें जहाँ से परे
चलो चलें जहाँ से परे
जहाँ रंग हो हो नज़ारे
हो जुगनू से सितारे
जहाँ गाती हो खामोशियाँ
चलो वहाँ चलो वहाँ
चलो वहाँ चलो वहाँ