माशूका मैं जा चुका
इन तेरी राहों से अब सदा
माशूका मैं जा चुका
अक्सर ही यादों से खुदकी मैं तुझको
हूं लूट ता माशूका मैं जा चुका
खाली दिल को मैंने ख्वाबों से है भर लिया
सूनी रातों को गीतों से ढक्क दिया
तेरे बिन चलने की जो भी थी मुझको फिकर
उसको तारों की चौखट पे रख दिया
ए ए ए ए ए ए ए ए
अब हवा अलग है आसमान की
बारिशों का रंग भी तो न है बैंगनी
चाहत से हुई शह-मात है
अब वजह अलग है कोशिशों की
चाहे आंधियां हों तैरना है लाज़मी
राहत की बस ये बात है
खाली दिल को मैंने ख्वाबों से है भर लिया
सूनी रातों को गीतों से ढक्क दिया
तेरे बिन चलने की जो भी थी मुझको फ़िकर
उसको तारों की चौखट पे रख दिया
ए ए ए ए ए ए ए ए ए ए
माशूका मैं जा चुका