इतना मैं चाहकर भी तुझे ना कह साकु
इतना लंबा सफ़र तेरे बिन ही चलू
मुझे याद आती है तेरी
की तुझे याद आती है मेरी
इस आसमान मे बोल दू
की तेरे पास आके ना कहु
इस तरह मुझे अपना बना ले
इस तरह मेरी साँसे चुरा ले
तू वजह है जीने की मेरी
इस वजह को अपनी जगह दे
वोआह, वोआह, वोआह, वोआह
तेरे पास रह कर मुझे अपना पं सा लगे
तेरे साथ रह कर मेरे दिल मे लम्हे जुड़े
मुझे बोलता है यह जहाँ
की तेरा साथ आना है लिखा
इन बारीशों मे मैं रुकु
की तेरे पास आके यह कहु
इस तरह मुझे अपना बना ले
इस तरह मेरी साँसे चुरा ले
तू वजह है जीने की मेरी
इस वजह को अपनी जगह दे
वोआह, वोआह, वोआह, वोआह
इस तरह मुझे अपना बना ले
इस तरह मेरी साँसे चुरा ले
तू वजह है जीने की मेरी
इस वजह को अपनी जगह दे
वोआह, वोआह, वोआह, वोआह