तू थी मेरे करीब
तू ही है मेरे पास
तेरे ही दम पे है कहानी
कुछ अंजानी
माना हैरान हू मैं
तेरे बिना
दिन ये मेरे रातें सुनीये
कह लेने दो
हम ला रा रा
ता रा रा रा
ता रा रा रा रा रा रा ता रा रा रा रा
धुआँ धुआँ सा वो उड़ती लहर
बूंदे थी बादल में जो
मिलने तुम्हे आयी हैं वो
खोया खोया सा मेरा जहाँ
बिन तेरे मैं जाऊ कहाँ
तुमपे फिदा ये शामे ग़ज़ल
मेरे गीतों की हर धुन तुम महफ़िल में सभी को गाने दो
साज़ है तेरी आह जो
तेरे बिना(तेरे बिना)
दिन ये मेरे रातें सुनी ये
कह लेने दो
तू थी मेरे करीब
तू ही है मेरे पास
तेरे ही दम पे है कहानी
कुछ अंजानी
माना हैरान हू मैं
तेरे बिना
दिन ये मेरे रातें सुनीये
कह लेने दो