[ Featuring Sadhana Sargam ]
चुपके चुपके सबसे छुपके मन हार गयी अपना
दीवानी हुई है तू जिसकी कैसा है तेरा सजना
दीदी चेहरा है कैसा बोलो चंदा के जैसा
पकड़ी ही गयी तेरी चोरी मुश्किल है तेरा बचना
तूने प्यार किया दिल किसको दिया कैसा है तेरा सजना
बेहेना लगता है कैसा बोलो फूलों के जैसा
थी कामदेव जैसी उसकी वो नज़र तिरछी
ले गया उड़ा के वो इन होंठो की सुर्खी
लिपटी जो मेरे तन से प्रीतम की गरम साँसें
ना जाने शरम से क्यू मेरी झुक गयी ये आँखे
ना जाने शरम से क्यू मेरी झुक गयी ये आँखे
बिल्कुल है सही होता है यही धीरज तू ज़रा रखना
तूने प्यार किया दिल किसको दिया कैसा है तेरा सजना
दीदी चेहरा है कैसा बोलो चंदा के जैसा
मैं कैसे कहु तुझसे क्या जाने हुवा मुझको
जब पहली दफ़ा उसने धीरे से छुवा मुझको
नस नस को मेरी उसने तारों की तरह छेड़ा
सुर प्यार के जब जागी तब उसने मुझे छोड़ा
सुर प्यार के जब जागी तब उसने मुझे छोड़ा
हैरान हू मैं बेचैन है तू ये सच है या सपना
तूने प्यार किया दिल किसको दिया कैसा है तेरा सजना
बेहेना लगता है कैसा बोलो फुलो के जैसा
चुपके चुपके सबसे छुपके मान हार गयी अपना
दीवानी हुई है तू जिसकी कैसा है तेरा सजना
दीदी चेहरा है कैसा बोलो चंदा के जैसा