क्यों ये नज़रें है गुमसुम है ये आँखे भी नम सी
क्यों ये नज़रें है गुमसुम है ये आँखे भी नम सी
तुम बिन है ये आलम बेज़ुबा फीका सा
क्यों ये नज़रें है गुमसुम
हो सा गया इस दिल को है क्या
है खो सा गया जाने कौन जहा
हो सा गया इस दिल को है क्या
है खो सा गया जाने कौन जहा
सपने है ख़फ़ा पहले न थे
थम सी गयी धड़कने
क्यों ये नज़रें है गुमसुम
वो साथ तेरा पल दो पल का
जाने क्या दे गया क्या ले गया
वो साथ तेरा पल दो पल का
जाने क्या दे गया क्या ले गया
छोटे से इस दिल का क्या करूँ
बस गया है जहां आँखों में सिर्फ तू
आँसू रुके नहीं तेरी यादो में
मुड़ मुड़ के देखो तुम कहा
क्यों ये नज़रें है गुमसुम