[ Featuring Udit Narayan ]
चीरेवालियाँ हाए चीरेवालियाँ हाए
लगे खंड से भी मीठी मीठी
सोने से भी सोनी सोनी
तेरी बोलियाँ हाय
चीरेवालियाँ हाए चीरेवालियाँ
माहीवे माहीवे माहीवे माहीवे
मेहँदी का रंग ना
छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे सुबह शाम
मेहँदी का रंग ना
छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे सुबह शाम
माहीवे माही
हर धड़कन में
तू है मेरे मन्न में
साँसें जप्ती है तेरा नाम
माहीवे माहीवे माहीवे
माहीवे
ये बिंदिया तुझको पुकारे हर पल
ये कंगना कहे मुझे थाम के चल
ये बिंदिया तुझको पुकारे हर पल
ये कंगना कहे मुझे थाम के चल
तेरी मेरी राहें जुदा
एक होंगी ना सारी उम्र
तुझको नहीं कुछ भी पता
मुश्किल बड़ा मेरा सफर
ओ.. माहीवे माहीवे
मेहँदी का रंग ना
छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे सुबह शाम
माहीवे माही
हर धड़कन में
तू है मेरे मन्न में
साँसें जप्ती है तेरा नाम
माहीवे माहीवे
सनम की बाहों में बिखर जाऊँगी
कसम से टूट के मर जाऊँगी
सनम की बाहों में बिखर जाऊँगी
कसम से टूट के मर जाऊँगी
सुन बावरी मेरा वतन
है मेरा दिल है मेरी जान
इस के लिए अब तो मुझे
जीना यहाँ मरना यहाँ
बावरि रे बावरि रे बावरि रे
मेहँदी का रंग ना
छूटे कभी सजना
चाहु मैं तुझे सुबह शाम
माहीवे माही
हर धड़कन में
तू है मेरे मन्न में
साँसें जप्ती है तेरा नाम
माहीवे माहीवे
माहीवे माहीवे
माहीवे माहीवे माहीवे माहीवे