[ Featuring Udit Narayan ]
ओ पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम
पहला कदम प्यार का तुम याद रखना सनम
मोहब्बत नाम है किसका, शुरू कहाँ से होती है
मोहब्बत नाम है किसका, शुरू कहाँ से होती है
किया किसने इसे पैदा, ख़तम कहाँ पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखो से होती है
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखो से होती है
किया दिल ने इसे पैदा, ख़तम सांसो पे होती है
यह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
येह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
दूनिया मे जब जिंदगी का नाम नही था
हा हम तुम मिलेंगे, इतना मुझको यकीन था
अब हम मिले हैं, दूर नही जाएँगे
सारी उमर तुमको ही चाहेंगे
हे यह वादा है वादा मेरा
यह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
हाँ येही ही मोहब्बत है
मोहब्बत नाम है किसका, शुरू कहाँ से होती है
किया किसने इससे पैदा, ख़तम कहाँ पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखो से होती है
किया दिल ने इससे पैदा, ख़तम सांसो पे होती है
येह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
येह तो मोहब्बत है
हाँ येही ही मोहब्बत है
लाखो हसीनो मे तुमको चुना है सनम
दूनिया मे तेरे लिए ही लिया है जनम
तुमने यह कहकर क्या कर दिया
यूही बातो बातो मे दिल ले लिया
ओह धड़कनो मे नशा है तेरा
येह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
येह तो मोहब्बत है
हाँ येही ही मोहब्बत है
मोहब्बत नाम है किसका, शुरू कहाँ से होती है
किया किसने इसे पैदा, ख़तम कहाँ पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखो से होती है
किया दिल ने इसे पैदा, ख़तम सांसो पे होती है
येह तो मोहब्बत है
येही ही मोहब्बत है
येह तो मोहब्बत है
हाँ येही ही मोहब्बत है