[ Featuring Udit Narayan ]
मोहब्बत नाम है किसका
शुरू कहां से होती है
मोहब्बत नाम है किसका
शुरू कहां से होती है
किया किसने इसे पैदा
खतम कहां पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का
शुरू आँखों से होती है
मोहब्बत नाम है मन का
शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा
खतम सांसों पर होती है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
दुनिया में जब जिंदगी का नाम नहीं था
हां हम तुम मिलेंगे इतना मुझे याकेन था
अब हम मिले हैं दूर नहीं जाएंगे
सारी उमर तुमको ही चाहोगे
हे ये वादा है वादा मेरा
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
मोहब्बत नाम है किसका
शुरू कहां से होती है
किया किसने इसे पैदा
खतम कहां पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का
शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा
खतम सांसों पर होती है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
लाखों हासनों में तुमको चुना है सनम
दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जन्म
तूने ये कहकर क्या कर दिया
इन बातों बातों में दिल ले लिया
हो धड़कनों में नशा है तेरा
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
मोहब्बत नाम है किसका
शुरू कहां से होती है
किया किसने इसे पैदा
खतम कहां पे होती है
मोहब्बत नाम है मन का
शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा
खतम सांसों पर होती है
ये तो मोहब्बत है
ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है
हां ये ही मोहब्बत है