तेरी प्रीत बसी दिल मे राग मे
जो भूले ना भूली जाए
कोशिश कर कर जग जाने
मेरी प्रीत और बढ़ती जाए
बेरागी बन देख लिया
हर जपू तो तू दिख जाए
सब कुछ मैं हारा हर हर
तेरी प्रीत ना हारी जाए
तेरी प्रीत ना हारी जाए
जियु तेरे नाम से
मर जाऊ तेरे नाम से
नामुमकिन को मुमकिन
कर जाऊ तेरे नाम से
जियु तेरे नाम से
मर जौ तेरे नाम से
नामुमकिन को मुमकिन
कर जाओ तेरे नाम से
कर तो गया बस इश्क़ तुझ से
कर तो गया बस इश्क़ तुझ से
तू जा कुछ अब जानू ना
तेरा दीवाना बन गया
तेरा दीवाना बन गया
तेरा दीवाना बन गया
है जुनून जज़्बात जसबा
सब तुजे पाने की खातिर
है जुनून जज़्बात जसबा
सब तुहजे पाने की खातिर
जी रहे लम्हात मेरे
संग तेरे लम्हों की खातिर
कसमकश कोशिश किनारा
ढूंढता फिरे
राहों मे राही सहारा
ढूंढता फिरे
दिल कुछ और माँगे ना
तेरा दीवाना बन गया
तेरा दीवाना बन गया
तेरा दीवाना बन गया