गेहरे अंधेरों के
रास्तो से है जाना
बिखरी आवाज़ों में
खुद से खुद को मिलाना
कोई राज़ यहाँ रहता ही ना
हर एक का कोई है दाम
तेरा जो दाम मेरा इनाम
मेरा इनाम, मेरा इनाम
हर दीवार है कहे
रास्ता तेरा कोई और कोई और
इन दीवारों में ही तो
बंध रास्तो की हो डोर कोई डोर
गेहरे दीवारों की
पर्दो में खो जाना
झुकते दरवाजे की
कैदो को भी है जाना
कोई राज़ यहाँ रहता ही ना
हर एक का कोई है दाम
तेरा जो दाम मेरा इनाम
मेरा इनाम, मेरा इनाम
तेरे सवालो से भरा
तेरे मेरे बहानो से बड़ा
तेरे सवालो से भरा
तेरे मेरे ख्यालो से बड़ा