मेरा वजूद तेरे बिना
कुछ हो नहीं सकता
मेरे अल्फाज़ो मे नाम
तेरा कहीं खो नहीं सकता
मेरा वजूद तेरे बिना
कुछ हो नहीं सकता
मेरे अल्फाज़ो मे नाम
तेरा कहीं खो नहीं सकता
तुझे नाम दू
तेरी शाम लू
तेरी सुबहा हूँ मैं
इतना आ जाम लू हो ओ ओ
दूर रह कर भी
तू मेरे है करीब यूँ
अंजाने से चेहरे
तुझसे लगे है क्यूँ
पहली दफा हुआ है इंतज़ार
ऐसा मुझे कट ता नहीं हर लम्हा
एक साल सा लगे
तुझे नाम दू
तेरी शाम लू
तेरी सुबहा हूँ मैं
इतना आ जाम लू हो ओ ओ