[ Featuring Annette ]
आवारा ज़िंदगी
आवारा ज़िंदगी
होती है क्या ज़िंदगी, जी के देखे कोई
आवारा, आवारा ज़िंदगी
यूं जी रहे हैं हम इन दिनों
जैसे नहीं कोई ग़म इन दिनों
यूं जी रहे हैं हम इन दिनों
जैसे नहीं कोई ग़म इन दिनों
पर आ पा पर आ पा पर आ पा पर आ पा पर आ पा
कहां पे गुज़रे हैं दिन, कहां पे रातें
बताएं क्यों किसी को, राज़ की ये बातें
हर मोड़ पर साथ चलती रही
इस दिल की आवारगी
आवारा, आवारा ज़िंदगी
होती है क्या ज़िंदगी, जी के देखे कोई
आवारा, आवारा ज़िंदगी
बरबाद हैं या आबाद हैं
हर फ़िक्र से हम आज़ाद हैं
बरबाद हैं या आबाद हैं
हर फ़िक्र से हम आज़ाद हैं
पर आ पा पर आ पा पर आ पा पर आ पा पर आ पा
जहां पे जा बैठे, सजा ली महफ़िल
जहां पे जा ठहरे, बना ली मंज़िल
हम मुस्कुरा कर जिधर चल पड़े
दुनिया उधर चल पड़ी
आवारा, आवारा ज़िंदगी, ज़िंदगी
होती है क्या ज़िंदगी, जी के देखे कोई
आवारा, आवारा ज़िंदगी, ज़िंदगी
आवारा, आवारा ज़िंदगी, ज़िंदगी
आवारा, आवारा ज़िंदगी, ज़िंदगी