याद में तेरी चलता रहा मैं
चलता रहा तेरी राहो पे
शाम की तरह ढलता रहा मैं
चलता रहा तेरी राहो पे
याद में तेरी चलता रहा मैं
चलता रहा तेरी राहो पे
शाम की तरह ढलता रहा मैं
चलता रहा मैं तेरी राहो पे
कैसे थे इरादे क्यों भूले सारे वादें
ऐसी भी क्या थी वजह
तोड़े सारे नाते बातें वो भूलाके
क्या पाया है तूने बता
साँसें खाली साँसें
देती नही है मुझे ज़िंदगी
तेरी यादें तेरी यादें
चूभती ही रहती है मन में कहीं
रब करे तुझको मेरी याद आए
बीतें वो लम्हे तुझे भी सताए
रब करे तुझको मेरी याद आए
बीतें वो लम्हे तुझे भी सताए
तन्हा कभी ना रहेंगे सनम
क्यों तूने दे थी वो झूठी कसम
ख़्वाबों में भी तो तुझे चाहूं मैं
बाहों में हो तू यही मांगू में
कैसे थे इरादे क्यों भूले सारे वादें
ऐसी भी क्या थी वजह
तोड़े सारे धागे बातों को भूलाके
क्या पाया है तूने बता
साँसें खाली साँसें
देती नही है मुझे ज़िंदगी
तेरी यादें तेरी यादें
चूभती ही रहती है मन में कहीं
चूभती ही रहती है मन में कहीं