देखु तुझे मैं नए नए बहानो से
सोचु तुझे मैं मोहोब्बत के फसानो में
मिलती नहीं कोई तुझसी हसीना जो
रंगीन कर दे मेरे बेरंगी ख्वाबो को
ऐ बेपनाह इश्क़ तुझसे मेरी जा
करदे इनायत अपनी वफ़ाएं
मोहब्बत की गुज़ारिश है
यही दिल की शिफारिश है
मोहब्बत की गुज़ारिश है
यही दिल की शिफारिश है
चाहत न कोई भी रही
तेरे मिलने के बाद
बहके हुए है मेरे दिन
महकी महकी सी रात
तूने ही बदला दिया
मेरे जीवन का मकसद मुझे
धड़कन भी कहने लगी
इश्क़ करलू मैं बेहद तुझे
दिल तो सुनेना अब तो किसी की
देता रहे इक तुझे ही सदाए
मोहब्बत की गुज़ारिश है
यही दिल की शिफारिश है
मोहब्बत की गुज़ारिश है
यही दिल की शिफारिश है
शुक्र खुदाया खुदाया
जो प्यार बनाया
इश्क़ देके जहा को रंगो से सजाया
तूने यार मिलाया जो फूल खिल गए
करदी ऐसी अनायत के दिल मिल गए
नैनो में तेरे डूब के
हर पल खोया रहु
तेरी जुल्फों के साये में
हर पल सोया रहूं
भर के तुझे बाहों में
तेरा दीदार करता रहूं
उम्र सारी में तुझे
बस तुझे प्यार करता रहूं
मुझको मिला है ऐसा सिला तू
पूरी हुई है मेरी सब दुआएँ
मोहब्बत की गुज़ारिश है
यही दिल की शिफारिश है
शुक्र खुदाया खुदाया
जो प्यार बनाया
इश्क़ देके जहा को रंगो से सजाया
तूने यार मिलाया जो फूल खिल गए
करदी ऐसी अनायत के दिल मिल गए