[ Featuring Geeta Dutt ]
ओ ओ ओ हो
दुपट्टा मेरा मलमल का रंग सलेटी हल्का हा
दुपट्टा मेरा मलमल का रंग सलेटी हल्का हा
ज़माना लुट जाएगा जो सर से अगर ढलका
ज़माना लुट जाएगा जो सर से अगर ढलका
भाई नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
भाई नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
बटन मेरे कुर्ते के हाये चनवे
बटन मेरे कुर्ते के सितारे आसमानी सजना
होय इसी लिए देखा ना
अंधेरा कभी तेरे अंगना
होय इसी लिए देखा ना
अंधेरा कभी तेरे अंगना
भाई नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
भाई नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
ओ तुम सा भी कोई ना हाय चनावे
ओ तुम सा भी कोई ना
ज़माने में निडर होगा
वही पे दम तोड़ेंगे
जहां पे तेरा डर होगा
है वही पे दम तोड़ेंगे
जहां पे तेरा डर होगा
दुपट्टा मेरा मलमल का रंग सलेटी हल्का हा
ज़माना लुट जाएगा जो सर से अगर ढलका
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा
नहीं रे सा भाई नहीं रे सा