आ आ
लोग मुझे पागल कहते हैं
लोग मुझे
लोग मुझे पागल कहते हैं
गलिओं मे बाज़ारों मे
गलिओं मे बाज़ारों मे
मैने प्यार किया है मुझको हा
मैने प्यार किया है मुझको
चुनवा दो दीवारों मे
चुनवा दो दीवारों मे
हर पनघट पर मेरे फसाने
चौबारों मे ज़िकर मेरा
हर पनघट पर मेरे फसाने
चौबारों मे ज़िकर मेरा
मेरी ही बातें होती है, मेरी ही
मेरी ही बातें होती है
बस्ती मे चौबारों मे
बस्ती मे चौबारों मे
लोग मुझे पागल कहते हैं
लोग मुझे पागल कहते हैं
गलिओं मे बाज़ारों मे
गलिओं मे बाज़ारों मे
दुनिया वालो कुच्छ तो मुझको
मेरी वफ़ा की दाद मिले
दुनिया वालो कुच्छ तो मुझको
मेरी वफ़ा की दाद मिले
मैने दिल के फूल खिलाए
मैने दिल के, हा
मैने दिल के फूल खिलाए
शोलो मे अंगारों मे
शोलो मे अंगारों मे
मैने प्यार किया है मुझको
मैने प्यार किया है मुझको
चुनवा दो दीवारों मे
चुनवा दो दीवारों मे
गीत हैं या आहों का धुआँ हैं
नगमा हैं या दिल की तड़प
गीत हैं या आहों का धुआँ हैं
नगमा हैं या दिल की तड़प
इतना दर्द कहाँ से आया
इतना दर्द हा
इतना दर्द कहाँ से आया
साजों की झंकारों मे
साजों की झंकारों मे
मैने प्यार किया है मुझको
मैने प्यार किया है मुझको
चुनवा दो दीवारों मे
चुनवा दो दीवारों मे