मैं दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
मैं दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
घुंघरू पहना दे दुहाई बन जाऊंगी
दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
निकली मोरनी बनके रे पतली कमर बलखा गयी
झांझर छनक छन छन्के रे
राजा रंगीली रुत आ गयी
मैं बाग बन जाऊंगी, बहार बन जाऊंगी
पिया मूह पुकारती मैं प्यार बन जाऊंगी
दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
धड़कन सुनो क्या कहती है
लेती साजन तेरा नाम रे
दिल मे जलन सी रहती है
तुझको पुकारूँ सुबह शाम रे
पतंग बन जाओगे तो डोर बन जाऊंगी
चाँद बन जाओ तो चकोर बन जाऊंगी
दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
जबसे नैन से नैन मिले
बस मे नही है मेरी जान रे
अपनी आग मे आप जले जालिम जमाना बेईमान रे
मैं फूल बन जाऊंगी, गुलाब बन जाऊंगी
तेरे होंटो पे लगाले मैं शराब बन जाऊंगी
दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी
शराब बन जाऊंगी, मैं प्यार बन जाऊंगी