ये घुंघरू, ये घुंघरू
घुंघरू मैने बाँधे तो
छम छमा छम नाचे जवानी के जादू
सब हुआ पर कुछ ना हुआ तुझे बाबू
ये घुंघरू, ये घुंघरू
घुंघरू मैने बाँधे तो
छम छमा छम नाचे जवानी के जादू
सब हुआ पर कुछ ना हुआ तुझे बाबू
ये घुंघरू
मैं चली तो चले ज़माना भी
मैं रुकी तो रुक गया ज़माना भी
मैं चली तो चले ज़माना भी
मैं रुकी तो रुक गया ज़माना भी
झुकती हुई इन आँखो के
रूकती हुई इन सांसो के
झुकती हुई इन आँखो के
रूकती हुई इन सांसो के
भेदभाव ना जाने रे तू
घुंघरू, ये घुंघरू
घुंघरू मैने बाँधे तो
छम छमा छम नाचे जवानी के जादू
सब हुआ पर कुछ ना हुआ तुझे बाबू
ये घुंघरू
यूँ किसी से राहो मे मिलती हूँ
वो कली हूँ बरसो मे खिलती हूँ
यूँ किसी से राहो मे मिलती हूँ
वो कली हूँ बरसो मे खिलती हूँ
पूछे ये कोई दिलवालो से
फुलो ने चुराया मेरे गालो से
पूछे ये कोई दिलवालो से
फुलो ने चुराया मेरे गालो से
लाल रंग प्यारी प्यारी खुशबू
घुंघरू, ये घुंघरू
घुंघरू मैने बाँधे तो
छम छमा छम नाचे जवानी के जादू
सब हुआ पर कुछ ना हुआ तुझे बाबू
ये घुंघरू