[ Featuring ]
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
हाए हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हाए हम पर थी जवानी
ये मतवाली चंचल आँखे
देखे सपने पागल आँखे
गुज़राबचपनछायी बहारें
गुज़राबचपनछायी बहारें
चाल है मस्तानी
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारे रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
ये उमर है क्या रंगीली
दम है जब तक ओ हो जीवन अपना ह्म ह्म
अरे जान है जबतक फिर
सब कुछ अपना वाह रे बुड्ढे
दिल की बाते सुन लो अब तो
दिल की बाते सुन लो अब तो
आँखो की ज़ुबानी
ओ हो हो हाय हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हाए हम पर थी जवानी
जीवन क्या है हँसते रहना
मन मौजो मे बहते रहना
चुपके बैठो माने ना हम
चुपके बैठो माने ना हम
बाते वो पुरानी
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था