[ Featuring Priya Saraiya, Sachin-Jigar ]
है ना है ना है ना क्यों चुप हो, यही तो मौका है
कहो ना तुम्हें किसने रोका है, कह दो जरा कह दो ना
कह भी दो जरा हम्म हम्म
है ना है ना है ना आंखों से काजल बहा है जो
गालों से क्या कह गया है वो, कह दो ज़रा कह दो ना
कह भी दो ज़रा हम्म हम्म
हां माना ज़माना बुरा है, सारा जहां है बुरा
अच्छा हुआ के मिला मैं, लकी है लक तेरा
मैंने भी तूने ख्वाब कोई कभी देखा है, देखा है ना
ओ मैं हंसा तू हंसी, ख्वाब तो ऐसा ही होता है, होता है ना
कह दो ज़रा कह दो ना, कह भी दो ज़रा
ओ गुस्सा है गुस्सा बुरा है, लगती बुरी भी है तू
कोई कहे ना कहूं, मैं थोड़ी जिद्दी भी है तू
मैंने तो तेरे संग, तेरा हर एक रंग देखा है
देखा है ना
तू बने बेखबर , दिल पे तेरे असर
होता है, होता है ना
कह भी दो ज़रा कह भी दो ज़रा
है ना है ना है ना नहीं जहां की है खबर तुमको
क्यों इतनी मेरी फिक्र तुमको, कह भी दो ज़रा कह दो ना
कह भी दो ज़रा हम्म हम्म हो हो