[ Featuring Bianca Gomes, ]
है ये तन धुप में झुलसा
ढूंढ रहा है छाँव
है यह जग रैन बसेरा
दूर है मेरा गाँव
कहाँ जाऊं किसे बताऊँ
जो हाल है मेरे मन का रे मेरे मन का
हरजाई है रात मेरी
मुझे भोर नज़र न आये
रूठा मैं खुद मुझसे (है ए ए )
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे
रूठा मैं खुद मुझसे
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे
न मेहेरबान है कोई न कोई साक़ी
ज़ाहिर मेरा दर्द करे दो नैना ज़ज्बाति
है कागज़ की नाव मेरी
गहरा है भव सागर जीवन का
हर कोशिश नाकाम हुयी
अब कौन जतन रंग लाये
रूठा मैं खुद मुझसे (है ए ए )
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे
रूठा मैं खुद मुझसे
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे
सूजों माझी रे, कॉन घाटे लगाईबा तोमर नाव
सूजों माझी रे, कॉन घाटे लगाईबा तोमर नाव सूजों माझी रे
मझधार मे उलझी मेरी नाव
कहाँ जाऊं किसे बताऊँ जो हाल है
मेरे मन का रे मन का
हरजाई है रात मेरी
मुझे भोर नज़र न आये
रूठा मैं खुद मुझसे
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे
रूठा मैं खुद मुझसे (रूठा)
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे (मेरा रब मुझसे)
रूठा मैं खुद मुझसे (रूठा रे)
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे (मेरा रब मुझसे)
रूठा मैं खुद मुझसे
ये जग मुझसे मेरा रब मुझसे (रूठा मेरा रब मुझसे)
ए हे हे हे (आ हा हा)
सूजों माझी रे
सूजों माझी रे