[ Featuring Faryal Mehmood ]
तारा ता ता तारा ता ता तारा ता ता तारा ता ता
ओ हो आ हा हा ला ला ला (तारा ता ता तारा ता ता)
यादें मेरे साथ है
वादें मेरे पास है (वादें मेरे पास है)
जो लफ्ज बोले थे
है लिखे अभी भी यहीं हूँ उ उ उ
दो पल गुजरे थे
वो अभी भी है यहीं
ये सारे तेरे राज़ है
जो नहीं तूने कहा
वो सुना था मैंने
तेरी आँख में
सब बुना था मैंने
ओ यारा तूने भुला दी यारियाँ
क्या किया था जो प्यार हारिया
यारा तूने भुला दी यारियाँ
क्या किया था जो प्यार हारिया
तेरे इशारों में भी तो इक रोक थी (इक रोक थी)
वो मिलकर भी ना मिला जीसकी खोज थी (जीसकी खोज थी)
कसमें जो खाई
वो पूरी ना की तूने जो मेरे
जो रंग ओढ़े थे (जो रंग ओढ़े थे)
वो जीए कभी ना हमने (वो जीए कभी ना हमने)
ओ यारा तूने भुला दी यारियाँ
क्या किया था जो प्यार हारिया
यारा तूने भुला दी यारियाँ
क्या किया था जो प्यार हारिया
केहते है मुझको लोग
मैं कौन थी
थी वजूद की मैं
या सोच थी
परवाह जो ना की
जो चाही थी मैंने हो ओ ओ
दो पल ही तो मांगे थे
वो दिये ना तूने
यारा यारा
क्या किया था जो प्यार हारिया
यारा यारा यारा यारा (ना ना नाना ना ना नाना)
ना ना नाना ना ना नाना