सुनले ज़मीन आसमान के खुदा
सुनले अरे दो जहाँ के खुदा
तूने ना सुनी तो मेरी कौन सुनेगा
आज ना मानी तो खुदा कौन कहेगा
रहम फरमादे के है रहीम तेरा नाम
करम फरमादे के है करीम तेरा नाम
सुनले ज़मीन आसमान के खुदा
सुनले अरे दो जहाँ के खुदा
तूने ना सुनी तो मेरी कौन सुनेगा
आज ना मानी तो खुदा कौन कहेगा
होते हुए तेरे कोई दरबदर हुआ
टूटे है सहारे तू सहारा बन जा
होते हुए तेरे कोई दरबदर हुआ
टूटे है सहारे तू सहारा बन जा
सुन ले ज़मीन आसमान के खुदा
सुन ले अरे दो जहाँ के खुदा
तूने ना सुनी तो मेरी कौन सुनेगा
आज ना मानी तो खुदा कौन कहेगा
देख मेरी दुनिया भी वीरान हो गयी
ये तो बता तेरी खुदाई खुश हो गयी
सुनले ज़मीन आसमान के खुदा
सुनले अरे दो जहाँ के खुदा
तूने ना सुनी तो मेरी कौन सुनेगा
आज ना मानी तो खुदा कौन कहेगा
मौला मेरी कश्ती को तू पार लगा दे
क्या तेरा बिगड़े जो तू बिगड़ी बना दे
मौला मेरी कश्ती को तू पार लगा दे
क्या तेरा बिगड़े जो तू बिगड़ी बना दे
सुनले ज़मीन आसमान के खुदा
सुनले अरे दो जहाँ के खुदा
तूने ना सुनी तो मेरी कौन सुनेगा
आज ना मानी तो खुदा कौन कहेगा
चारो तरफ घेरे हुए मौत के साए
तेरे सिवा ग़रीबो को कौन बचाए
सुन ले ज़मीन आसमान के खुदा
दो जहाँ के खुदा
दो जहाँ के खुदा
रोक दे रोक दे रोक दे