[ Featuring Amit Kumar, Mohammed Rafi ]
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है
मामूली फन्दे बाज़
अरे मामूली मामूली क्या
फन्दे बाज़ फन्दे बाज़
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है
मामूली फन्दे बाज़
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
हम नहीं कहते चलता और है अपना धंधा
अपने आप फसे सब जिस्मे अपना है वो फन्दा
होठों है वो धोखेबाज
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है मामूली फन्दे बाज़
हो उनसे भी मिलते हे और इनसे भी मिलते हे
फूल नहीं हम सिर्फ गुलिस्तानो में जो खिलते हे
हम उसके हो जाए हमको जो भी दे आवाज
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है मामूली फन्दे बाज़
गोर है या काले हम है भोले भाले
जैसा अपना चेहरा वैसा दिल सुन ले जग वाले
ओ हम सबसे खुश है लेकिन हमसे सब नाराज
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है मामूली फन्दे बाज़
बड़े बड़े लोगों के यार बड़े बड़े है राज़
अपना क्या है हम तो है मामूली फन्दे बाज़