[ Featuring Mohammed Rafi ]
अल्लाहु-अकबर
बनाए जा, बिगाड़े जा, बिगाड़े जा, बनाए जा
बनाए जा, बिगाड़े जा, बिगाड़े जा, बनाए जा
कि हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हर क़दम पे साथ हैं अँधेरे भी, उजाले भी
हर क़दम पे साथ हैं अँधेरे भी, उजाले भी
कैसी तेरी शान है, गिराए भी, सँभाले भी
जो ना कभी देखे, वो तमाशे तू दिखाए जा
कि हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
बनाए जा, बिगाड़े जा, बिगाड़े जा, बनाए जा
सर पे साया मौत का है और हमको जीना है
सर पे साया मौत का है और हमको जीना है
अपने हाथों अपने ही दिल के ज़ख़्म सीना है
जो तुझे मंज़ूर है, वो काम तू कराए जा
कि हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
माना, ये सब खेल है क़िस्मत की लकीरों का
माना, ये सब खेल है क़िस्मत की लकीरों का
फिर भी तेरे हाथ है फ़ैसला तक़दीरों का
दुनिया की तक़दीरों को जगाए जा, सुलाए जा
कि हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा
हम तेरे चराग़ हैं, जलाए जा, बुझाए जा