मेरी नैया पड़ी है मझधार
पार करो बजरंगबली
तेरे हाथो मे मेरी पतवार
पार करो बजरंगबली
मेरी नैया पड़ी है मझधार
पार करो बजरंगबली
तेरे हाथो मे मेरी पतवार
पार करो बजरंगबली
अब तो हे हनुमत तेरा ही सहारा
तुझ बिन ना मिलता किसी को किनारा
अब तो हे हनुमत तेरा ही सहारा
तुझ बिन ना मिलता किसी को किनारा
जाने सकल संसार
पार करो बजरंगबली
मेरी नैया पड़ी है मझधार
पार करो बजरंगबली
कर लेगी दूनिया क्या तू जो है राज़ी
साथ अगर तेरा हो तो जीतूँगा बाज़ी
कर लेगी दूनिया क्या तू जो है राज़ी
साथ अगर तेरा हो तो जीतूँगा बाज़ी
हार नही मुझे स्वीकार
पार करो बजरंगबली
मेरी नैया पड़ी है मझधार
पार करो बजरंगबली
तुझसे बड़ा कौन जग मे बजरंगी
अब तो तू ही मेरा है साथी संगी
तुझसे बड़ा कौन जग मे बजरंगी
अब तो तू ही मेरा है साथी संगी
मुझको ले दुख से उभार
पार करो बजरंगबली
तेरे हाथो मे मेरी पतवार
पार करो बजरंगबली
मेरी नैया पड़ी है मझधार
पार करो बजरंगबली
हे हे हे हे हे हे हे
पार करो बजरंगबली (हे हे हे हे हे हे हे)
हे हे हे हे हे हे हे