[ Featuring Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor ]
ए लिया
ज़ुबान ज़ुबान पर चर्चे तेरे, गुलशन गुलशन महका है
तेरी जवानी की यह खुश्बू से, सारा आलम बहका है
तू ही मेरा प्यार है, तू ही मेरी बंदगी
तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही मेरी जिंदगी
पड़ा जो तेरे हुस्न का साया, कटे खिल गये बनकर कलिया
गैरो करम भूल गये हम, जबसे देखी तेरी गलिया(रेशमा-रेशमा)
मेरी गलियो से मेरी गलियो से लोगो की यारी बढ़ गयी
मेरी गलियो से लोगो की यारी बढ़ गयी
सबकी नज़रो मे मेरी जवानी चढ़ गयी
कोई कहे दिल ले जा, कोई कहे दिल दे जा
कोई कहे दिल ले जा, कोई कहे दिल दे जा
तुझ मे अगर हिम्मत हो मुझे तू ले जा, ले जा, ले जा
ले जा, ले जा, ले जा मेरी गलियो से
मेरी गलियो से लोगो की यारी बढ़ गयी मेरी गलियो से
मुझे पा सकेगा वही मेरा दिल जिसपे हो मेहेरबन
मेरा दिल जिसपे हो मेहेरबन
ऐसे पाना नही है आसान पहले रखले हथेली पह जान
पहले रखले हथेली पह जान
कितने मेरे दीवाने तेरा काँप ना जाए कलेजा
कितने मेरे दीवाने तेरा कांप ना जाए कलेजा
तुझमे अगर हिम्मत हो मुझे तू ले जा, ले जा, ले जा
ले जा, ले जा, ले जा मेरी गलियो से
मेरी गलियो से लोगो की यारी बढ़ गयी मेरी गलियो से
हो हो अगर निभानी कसम जिंदगानी का सब नाम ले
जिंदगानी का सब नाम ले
तू अगर जवान मर्द हैं हाथ आके मेरा थाम ले
हाथ आके मेरा थाम ले
होठों ने तुझे दावत दी पैगाम नज़र ने भेजा
होठों ने तुझे दावत दी पैगाम नज़र ने भेजा
तुझ मे अगर हिम्मत हो मुझे तू ले जा ले जा ले जा
ले जा, ले जा, ले जा मेरी गलियो से
मेरी गलियो से लोगो की यारी बढ़ गयी
सबकी नज़रो मे मेरी जवानी चढ़ गयी