अपना मत दो बहाने बना बना के खुद को ही बनाओगे
युंही शिकायतों से तुम क्या निभाओगे
हक है खुश रेहना तेरा
हक से कुछ केहना भी इस
हक से पेहले तेरा इक
हक है चुनना भी..
अपना मत दोगे तो होगा उद्धार
अपने ही हाथों कर खुद पे उपकार
अपना मत दोगे तो होगा उद्धार
अपने ही कल पे तु करले ये उपकार
बैठे बैठे...
बैठे बैठे ही सारे क्यूँ चाहे चमत्कार
अपना मत दोगे तो होगा उद्धार
अपने ही हाथों कर खुद पे उपकार
इक वीर वो सीमा पे
इक सैनिक तुम भीतर
जितना दम बंदूको में
उतना तेरे मत में दम
अपने जान-ए-वतन का तु ही जीम्मेदार
बन के चिंगारी आ करदे रोशन रात
अपना मत दोगे तो होगा उद्धार
अपने ही हाथों कर खुद पे उपकार
बैठे बैठे फीर ना केहना कैसी ये सरकार
अपना मत दोगे तो होगा उद्धार
अपने ही हाथों कर खुद पे उपकार