मेहेरबानी
है इन राहों पर मुलाक़ातें तेरी
जो मुझसे हुई
दिल तुझे पुकारे
नज़रें तुझे सवारे
आँखों में
है दुआ ये साथ तेरा
कभी टूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
थामा है जो हाथ तेरा
कभी छूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
देखे कई ये नज़ारे बैठे
तेरे ही किनारे दिल
खोया महके ख्वाबों में
राहतें मिली हैं
साथ जो चले हैं राहों में
पाया है जो साथ तेरा
कभी टूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
थामा है जो हाथ तेरा
कभी छूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
इंतेज़ार था
कुछ दिल में ऐतबार था
राहों में फूल है खिल गये
तुम जो मिल गये
इस दिल में तू ही तू सनम है(इस दिल में तू ही तू सनम है)
साथ ये कदम है हमनवा(साथ ये कदम है हमनवा)
पाया है जो साथ तेरा
कभी टूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
थामा है जो हाथ तेरा
कभी छूटे नहीं
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
मेहेरबानी
है इन राहों पर मुलाक़ातें तेरी
जो मुझसे हुई
दिल तुझे पुकारे
नज़रें तुझे सवारे आँखों में
ह्म्म्म ह्म्म्म हे हे हे हे
मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो(मेहेरबानी ज़रा मुझपे करो)
थामा है जो हाथ तेरा
कभी छूटे नहीं
ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म