दोस्तो मैने एक फिल्म बनाई थी
दूर गगन की छाओ में
जिसका संगीत मैंने दिया था और गीत भी मैंने ही लिखे थे
उसका एक गीत आपके सामने पेश करता हूँ
आ चल के तुझे मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
आ चल के तुझे मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले
सूरज की पहली किरण से
आशा का सवेरा जागे
सूरज की पहली किरण से
आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर
घनघोर अंधेरा भागे
चंदा की किरण से धुल कर
घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ दूर नज़र दौड़ आए
आज़ाद गगन लहराए लहराए
जहाँ दूर नज़र दौड़ आए
आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग बिरंगे पंछी
आशा का संदेसा लाएं
जहाँ रंग बिरंगे पंछी
आशा का संदेसा लाएं
सपनो मे पली हँसती हो कली
सपनो मे पली हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले
सपनों के ऐसे जहां में
जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
सपनों के ऐसे जहां में
जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहाँ खो जाएँ
शिकवा न कोई गिला हो
हम जा के जहाँ खो जाएँ
शिकवा न कोई गिला हो
कहीं बैर न हो कोई गैर न हो
सब मिल कर चलते चलें
जहाँ ग़म भी न हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
आ चल के तुझे मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले
इक ऐसे गगन के तले