[ Featuring Asha Bhosle ]
बादल बादल
बादल कब बरसोगे जब बरसोगे तब बरसोगे
तब तक तो हम प्यासे मर जाएँगे
बादल कब बरसोगे
बिजली कब चमकेगी जब चमकेगी तब चमकेगी
तब तक तो हम यूही जल जाएँगे
बादल कब बरसोगे
अरे बिजली कब चमकेगी
अरमानो की डोली पे सवार
आई है बहार दिल है बेकरार
अब ना होगा तो कब होगा प्यार
आई है बाहर दिल है बेकरार
कोयल कब गाओगी जब गाओगी तब गाओगी
तब तक फूल भी काटे बन जाएँगे
बादल कब बरसोगे
बिजली कब चमकेगी
मुस्किल से होती है मुलाकात
जागु सारी रात मैं तारों के साथ
आँखो मे कटती है सारी रात
जागु सारी रात मैं तारों के साथ
हो निंदिया कब आओगी जब आओगी तब आओगी
तब तक तो ये सपने खो जाएँगे
बादल कब बरसोगे
बिजली कब चमकेगी
जल्दी से क्यों मिल नहीं जाते मीत
करते है जो प्रीत कैसी है ये रीत
गाते है क्यों वो बिरहा के गीत
करते है जो प्रीत कैसी है ये रीत
दुनिया कब बदलेगी
जब बदलेगी तब बदलेगी
तब तक हम दुनिया से उठ जायेंगे (तब तक हम दुनिया से उठ जायेंगे)
बादल कब बरसोगे
जब बरसोगे तब बरसोगे
तब तक तो हम प्यासे मर जाएँगे
तब तक तो हम यूही जल जाएँगे
बादल कब बरसोगे
अरे बिजली कब चमकेगी
बादल कब बरसोगे
बिजली कब चमकेगी