हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु हु
क्या जानो मैं हु कौन मरा हुवा जिंदगी का
मुझको तोह महफ़िल में
लाया है प्यार किसी का
क्या जानो मैं हु कौन मरा हुवा जिंदगी का
मुझको तोह महफ़िल में
लाया है प्यार किसी का
लग के गले से फिर भी मचल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ
कैसे मिलूँ तुमसे चहु तोह मिल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ
मुरझाये गुल के पास
जैसे बहार की बांहे
मेरे पास वैसे ही फैली हैं यार की बांहे
मुरझाये गुल के पास
जैसे बहार की बांहे
मेरे पास वैसे ही फैली हैं यार की बांहे
थामके इनको फिर भी संभल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ
कैसे मिलूँ तुमसे चहु तोह मिल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ
सीने में दिल मेरा कहने को प्यार का दिल है
धड़के ना खुलके जो वह बेकार सा दिल है
सीने में दिल मेरा कहने को प्यार का दिल है
धड़के ना खुलके जो वह बेकार सा दिल है
जलता हु लेकिन पहलू बदल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ
कैसे मिलूँ तुमसे चहु तोह मिल ना सकू मैं
देखो यह मेरे बँधे हाथ
यह मेरे बँधे हाथ