[ Featuring Lata Mangeshkar ]
खूबसूरत हसीना
जान ए जाँ जान ए मन
रंग जिस के लबो का
ढूंढता है चमन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
खूबसूरत दीवाना
जान ए जाँ जान ए मन
सुन के जिस के फ़साने
झूम उठा मेरा मन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
कल वो मिली थी
तो शब बातों में ढली थी
हो मुझे छेड़ो ना ऐसे
बता दो कौन थी वो
हा हा हा हा
नाज़ो पली थी
वो शबनम थी या कली थी
हो हो जैसी
वो थी वैसी
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
खूबसूरत दीवाना
जान ए जाँ जान ए मन
सुन के जिसके फ़साने
झूम उठा मेरा मन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
ख्वाबो में अक्सर
वो आने जाने लगा है
ओ चलो छोड़ो रेहने दो
नहीं ये दिल्लगी अच्छी
ओ हो इस दिल्लगी में
ये दिल जल जाने लगा है
हो हो कैसे
केह दूँ तू है
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
हा हा हा हा
खूबसूरत हसीना
जान ए जाँ जान ए मन
रंग जिस के लबो का
ढूंढता है चमन
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम
कोई और ही है
झूमे नज़ारे
अगर वो ज़ुल्फ़े सवारे
ओ मेरा दिल ना जला सुन ले
मेरे बदले उसे चुन ले
हा हा हा हा
समझी नहीं तू
तेरी जानिब है इशारे
हो हो हा हा
तू ही है वो
तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम (तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम )
तेरा प्यार है (तेरा प्यार है)
खूबसूरत हसीना
जान ए जाँ जान ए मन
सुन के जिस के फ़साने
झूम उठा मेरा मन
ओ तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम (तू नहीं तू नहीं वो हसीं तो सनम)
तेरा प्यार है (तेरा प्यार है)
तेरा प्यार है (तेरा प्यार है)
तेरा प्यार है (तेरा प्यार है)