[ Featuring ]
ना ढेला लगता है
ना पैसा लगता है
ना ढेला लगता है
ना पैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
बिना कलों के जुड़ने वाला
बिना परों के उड़ने वाला
सारे झूलों से आला ये झूला
जो भी झूला वो सब दुःख भुला
ना जैसा कुछ भी हो
ये वैसा लगता है
ना जैसा कुछ भी हो
ये वैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
ना ढेला लगता है
ना पैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
जो कोई छूना चाहे तारों को
मस्का लगाए ज़रा यारों को
बातें बनाये थोड़ा मुस्का के
झूले की डोरी थामे शर्मा के
जैसे दो बाहें हो
ये वैसा लगता है
जैसे दो बाहें हो
ये वैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
ना ढेला लगता है
ना पैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
बांकी हसीनों पे ये मरता है
प्यारों से प्यार सदा करता है
ऐसे न पीछे हटो डर डर के
आओ झूला दें तुम्हे जी भर के
जो तुम पर आशिक हो
ये वैसा लगता है
जो तुम पर आशिक हो
ये वैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है
ना ढेला लगता है
ना पैसा लगता है
चढ़ के देखो जी
ये झूला कैसा लगता है
ये झूला कैसा लगता है