चूम लूँ होंठ तेरे,दिल की यही ख्वाहिश है
चूम लूँ होंठ तेरे, दिल की यही ख्वाहिश है
बात ये मेरी नहीं, प्यार की फरमाईश है
कितनी लगती हो हंसी, मेरी नज़र से देखो
कितनी लगती हो हंसी, मेरी नज़र से देखो
पास आने दो मुझे, तुमसे ये गुजारिश है
चूम लूँ होंठ तेरे
ये रंग है बदले,बदली है नज़ाकत
तुम जाने तमन्ना, लगती हो क़यामत
हल्का सा तब्बसुम, मासूम अदाए
तुम्हें पाने को, मेरी बेचैन है बाहें
चूम लूँ होंठ तेरे. दिल की यही ख्वाहिश है
चूम लूँ होंठ तेरे, दिल की यही ख्वाहिश है
बात ये मेरी नहीं, प्यार की फरमाईश है
चूम लूँ होंठ तेरे
ओ ओ ओ ओ ओ आ आ आ आ आ आ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(ओ ओ ओ आ आ आ)
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(ओ ओ ओ आ आ आ)
तेरे हुस्न को मैंने, चाहत से सजाया
तेरे इश्क़ को अपनी, धड़कन में बसाया
आजा ज़ुल्फ़ों से, खुश्बू मैं चुरारा
तेरे चेहरे को अपनी, आँखों में छुपारा
चूम लूँ होंठ तेरे, दिल की यही ख्वाहिश है
चूम लूँ होंठ तेरे, दिल की यही ख्वाहिश है
बात ये मेरी नहीं, प्यार की फरमाईश है
कितनी लगती हो हंसी, मेरी नज़र से देखो
कितनी लगती हो हंसी, मेरी नज़र से देखो
पास आने दो मुझे, तुमसे ये गुजारिश है
चूम लूँ होंठ तेरे