[ Featuring Sadhana Sargam ]
तुम जो मेरे पास हो तुम जो मेरे साथ हो
तुम जो मेरे पास हो तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार
तुम जो मेरे पास हो तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार प्यार, तेरा प्यार
तुम जो मेरे पास हो तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार प्यार, तेरा प्यार
तुम जो मेरे पास हो
लहरा के ज़ुल्फो को देखा जो तुमने
साथ मेरे मौसम दीवाना हुआ
हा लहरा के ज़ुल्फो को देखा जो तुमने
साथ मेरे मौशं दीवाना हुआ
ओह जान मेरी जान ये मिलन दो दिलो का
सबके दिलो का फसाना हुआ
हा हाथो में हाथ हो प्यार की बरसात हो
हाथो में हाथ हो प्यार की बरसात हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार (और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार)
तुम जो मेरे साथ हो
तुम जो मेरे पास हो
मरके भी होंगे नही हम जुदा
आओ सनम आज खाले कसम
हा मरके भी होंगे नही हम जुदा
आओ सनम आज खाले कसम
इक दूसरे के लिए हम बने
तेरे बिना था अधूरा जनम
हा तुम मेरी हर सांस हो सांसो का अहसास हो
तुम मेरी हर सांस हो सांसो का अहसास हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार
तुम जो मेरे पास हो तुम जो मेरे साथ हो
और मुझे क्या चाहिए बस प्यार, प्यार, प्यार
प्यार प्यार ही प्यार
प्यार तेरा प्यार
प्यार, प्यार ही प्यार (प्यार, प्यार ही प्यार)
प्यार, तेरा प्यार (प्यार, तेरा प्यार)
तुम जो मेरे पास हो