इस जहाँ में कब किसी का
दर्द अपनाते है लोग
रुख हवा का देख कर
अक्सर बदल जाते है लोग
तूने वक़्त ऐ रकीब मेरे
तूने वक़्त ऐ नसीब मेरे
किया बेसहारा मुझे
दोस्त बनके मारा मुझे
ज़िन्दगी को रुस्वा किया
हर कदम पे धोका दिया
तूने वक़्त ऐ रकीब मेरे तूने
ना कोई अरमां ना कोई आशा
बन गया मैं तो एक तमाशा
ना कोई अरमां ना कोई आशा
बन गया मैं तो एक तमाशा
हर तमन्ना हर ख़ुशी को
मार डाला हाँ तूने
तूने वक़्त ऐ रकीब मेरे
तूने वक़्त ऐ नसीब मेरे
किया बेसहारा मुझे
दोस्त बनके मारा मुझे
ज़िन्दगी को रुस्वा किया
हर कदम पे धोका दिया तूने
तूने ऐसा खेल रचाया
मेरी नजर से मुझको गिराया
तूने ऐसा खेल रचाया
मेरी नजर से मुझको गिराया
गर्दिशो की आग में सब
फूँक ढाला हाँ तूने
तूने वक़्त ऐ रकीब मेरे
तूने वक़्त ऐ नसीब मेरे
किया बेसहारा मुझे
दोस्त बनके मारा मुझे
ज़िन्दगी को रुस्वा किया
हर कदम पे धोका दिया तूने
वक़्त ऐ रकीब मेरे तूने तृने
वक़्त ऐ नसीब मेरे तूने तूने तूने हाँ तूने