बन के सुहागन रही अभागन
रूठ गयी तक़दीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
बन के सुहागन रही अभागन
रूठ गयी तक़दीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
अपनी ही तकदीर के आगे
चल ना सकी तदबीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
आने को तोह आयी बहार
लेकिन मैं बर्बाद हुई
बसते बसते उजड़ गयी मैं
यह कैसी बेदाद हुयी
आने को तोह आयी बहार
लेकिन मैं बर्बाद हुई
बसते बसते उजड़ गयी मैं
यह कैसी बेदाद हुयी
बनते बनते बिगड़ गयी है
सपनो की तस्वीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
बन के सुहागन रही अभागन
रूठ गयी तक़दीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
मंजिल तक पहुँची तोह मंजिल
और भी मुझसे दूर हुयी
हँसते हँसते मेरी किस्मत
रोने पे मजबूर हुयी
मंजिल तक पहुँची तोह मंजिल
और भी मुझसे दूर हुयी
हँसते हँसते मेरी किस्मत
रोने पे मजबूर हुयी
आज ज़माना हुवा बेगाना
कोई ना समझे पीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
बन के सुहागन रही अभागन
रूठ गयी तक़दीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी
अपनी ही तकदीर के आगे
चल ना सकी तदबीर मेरी
रूठ गयी तक़दीर मेरी