देने वाले
देने वाले किसी को
गरीबी ना दे
मौत दे दे मगर
बदनसीबी ना दे
देने वाले
देने वाले किसी को
गरीबी ना दे
मौत दे दे मगर
बद नसीबी ना दे
देने वाले
हुए पैदा गरिब है
यह किस की खता
हुए पैदा गरिब है
यह किस की खता
हमको दुनिया में
क्यों तूने लाया बता
क्यूँ है चुप कुछ
बता कुछ बता
देने वाले
देने वाले किसी को
गरीबी ना दे
मौत दे दे मगर
बदनसीबी ना दे
देने वाले
छीन ली हर ख़ुशी
और कहा के ना रो
छीन ली हर ख़ुशी
और कहा के ना रो
घूम हजारो दिए
दिल भी देने के साथ
कर कहुं पे सितम
खुश ना हो खुश ना हो
देने वाले
देने वाले किसी को
गरीबी ना दे
मौत दे दे मगर
बदनसीबी ना दे
देने वाले
छोड़ कर यह जहा
बोल जाए कहा
छोड़ कर यह जहा
बोल जाए कहा
कोई ग़म ख्वा ना है
ना कोई मेहरबान
खुद कहे खुद सुने
दास्ताँ दास्ताँ
देने वाले
देने वाले किसी
को गरीबी ना दे
मौत दे दे मगर
बदनसीबी ना दे
देने वाले