[ Featuring Kishore Kumar ]
हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं
धड़कनों को आहटों को
साँसे रुक सी गयी हैं
हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
धड़कनों को आहटों को (धड़कनों को आहटों को)
साँसे रुक सी गयी हैं (साँसे रुक सी गयी हैं)
हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
देखो अब दुनिया को गौर से
पहले से नयी पहले से हँसी
हम तुम को मिलना था मिल गए
क्या ये आसमाँ कौन ये ज़मीन
हम जो देखे तुम को देखे
साँसे रुक सी गयी हैं
हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
धड़कनों को आहटों को (धड़कनों को आहटों को)
साँसे रुक सी गयी हैं (साँसे रुक सी गयी हैं)
हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (हम चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
हो
ला ला ला ला ला
हो हो
आ आ
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
लफ़्ज़ों में जिनको ना कह सके (आ आ आ आ)
आँखों से काहे होठों से सुने (आ आ आ आ)
खुशबू के साये में बैठ के
फूल हम चूने ख्वाब हम बूने
इस के आगे कुछ ना सोचे
साँसे रुक सी गयी हैं
हम (हम)
चुप चुप चुप
चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
धड़कनों को (धड़कनों को)
तू रु रु
आहटों को (आहटों को)
तू रु रु
साँसे रुक सी गयी हैं (साँसे रुक सी गयी हैं)
हम (हम)
रुक रुक रुक
चुप हैं के दिल सुन रहे हैं (चुप हैं के दिल सुन रहे हैं)
हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो आ आ
आ आ आ आ
हम्म हम्म हम्म हम्म