शर्म आती है मुझको सहेली
नया घर है मैं दुल्हन नवेली
बात मन की जो है एक पहेली
रहने दो इसे तुम पहली
क्या मेरी प्रेम कहानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी
क्या मेरी प्रेम कहानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी
छूट जाती है बाबुल की गलिया
दूर संजोग ले जाते है
फूल बनती है जब खिलके कलिया
तोड़ के लोग ले जाते है
एक राजा ले आया बनाके मुझे रानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी
जाने किस किस गली से गुजरके
घर साजन के बारात आयी
सब साथी पुराने वही छूटे
याद उनकी मेरे साथ आई
ये जो आँसू है है उन्ही की निशानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी
गाया करती जो मायके में दुल्हन
अब वो गीत याद आते है
किस तरह याद आते है दुश्मन
किस तरह मीत याद आते है
जान निकलेगी तब दिल से यादें पुरानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी
क्या मेरी प्रेम कहानी
नदिया से बिछड़ा पानी
नदिया से बिछड़ा पानी