[ Featuring Mukesh ]
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
मै तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
दुनिया ने जंजीर तो डाली थी पाँव में
ए जी आ ही बैठे हम तेरी जुल्फों की छाँव में
दुनिया ने जंजीर तो डाली थी पाँव में
आ ही बैठे हम तेरी जुल्फों की छाँव में
के होना था हो के रहा ये मिलन (के होना था हो के रहा ये मिलन)
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन (बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन)
मै तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
मैं डोली में बैठ के घर आई चाँद के
अरे मैं लाया हूँ चाँदनी को सेहरा बांध के
मैं डोली में बैठ के घर आई चाँद के
मैं लाया हूँ चाँदनी को सेहरा बांध के
ना चोरी ही की है ना किया है गबन (ना चोरी ही की है ना किया है गबन)
बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन (बने तो बन जाए ज़माना दुश्मन)
मै तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन
मै तेरा हूँ दूल्हा तू मेरी दुल्हन
तू मेरा है दूल्हा मैं तेरी दुल्हन