मोरा लागे नाही चित्त
मोरा लागे नाही चित्त
ढूंढू इत उत तुम कित
नित नित लू मैं तेरा नाम
पल पल छिन छिन
पल पल चिन चिन
कहु कृषण कृषण
किसी दिन तो मिलन होगा शाम
मोरा लागे नाही चित्त
ढूंढू इत उत तुम कित
नित नित लू मैं तेरा नाम
आई मिलने के दिन लागी तोरी हे लगन
धड़कन तड़पन हुई मन मे चुभन
आई मिलने के दिन लागी तोरी हे लगन
धड़कन तड़पन हुई मान मे चुभन
शुभ घड़ी है लगन केसा अच्छा हे शगन
भय्या पकड़ो सजन बेठी बन के दुल्हन
मैं तो आई तेरे द्वार
मैं तो आई तेरे द्वार अब सुन ले पुकार
पिया प्यार से तो बैय्या मोरी थाम
मोरा लागे नाही चित्त
ढूंढू इत उत तुम कित
नित नित लू मैं तेरा नाम
पनघट पे कभी उलट दिया था घूँघट
नटखट याद करो वही जमुना के तट
पनघट पे कभी उलट दिया था घूँघट
नटखट याद करो वही जमुना के तट
मोहे छेड़ो झट झट मैने कहा हट हट
झट पट मैं तो गयी आचल में सिमट
तोसे लागे मेरे नैन
तोसे लागे मेरे नैन करू वेन सरे रेन
छीन गायो मोरा चैन आराम
मोरा लागे नाही चित्त
ढूंढू इत उत तुम कित
नित नित लू मैं तेरा नाम
पूछी डगर डगर गयी नगर नगर
तोरी मिली न खबर मोहे छलिया रे
मोरि यही है उमंग रंगु तोरे अंग संग
रंग तोरे ही मैं रंग दु सावरिया रे
हरजाई मन मीत
हरजाई मन मीत कैसी प्रीत की है रीत
प्रीत रीत से मैं भई बदनाम
मोरा लागे नाही चित्त
ढूंढू इत उत तुम कित
नित नित लू मैं तेरा नाम