नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया हो
नीला आसमान सो गया
आंसुओं में चाँद डूबा रात मुर्झायी
आंसुओं में चाँद डूबा रात मुर्झायी
ज़िन्दगी में दूर तक फैली है तन्हाई
जो गुज़ारे हम पे वो कम है
तुम्हारे ग़म का मौसम है
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया
हो याद की वादी में गूंजे बीते अफसाने
हो याद की वादी में गूंजे बीते अफसाने
हमसफ़र जो कल थे अब ठेहरे वो बेगाने
मोहब्बत आज प्यासी है
बड़ी गेहेरी उदासी है
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया
नीला आसमान सो गया (नीला आसमान सो गया)
नीला आसमान सो गया (नीला आसमान सो गया)
नीला आसमान सो गया (नीला आसमान सो गया)