सोच के हाथ पकड़ ना रे
मत जाना इस अकेली पेह
मेरे पास जो आये रखे
अपनी जान हथेली पेह
हो राजा बाबू
हो राजा बाबू दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी हैं हो
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
हो राजा बाबू
दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी हैं
ख्याल रखना
हो राजा बाबू
हो राजा बाबू दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
जा तेरे हाथों में मेरा आँचल नहीं आएगा
मेरे पीछे पीछे भागेगा तोह धोखा खाएगा
चलती हवा को पकड़ना है मुश्किल
याद हमेशा
याद हमेशा यह मिसाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
हो राजा बाबू दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
आग से जो खेला करते हैं
वह दीवाने होते हैं
मुझको छेड़के हसने वाले
दिल को थाम के रोते हैं
पोंछेगा तू किस तरह अपने आंसू
जेब में हमेशा
जेब में हमेशा रुमाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
हो राजा बाबू दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
तूने क्या सोचा हैं तुझसे
डर के मई झुक जाउंगी
मै बिजली हु क्या मै
तेरे रोके से रूक जाऊँगी
मै तेरे बस में ना आउंगी रसिया
दिल के यह अरमान
दिल के यह अरमान निकाल रखना
मेरे तन छुरी हैं ख्याल रखना
हो राजा बाबू दिल को संभाल रखना
मेरे तन छुरी क्या
मेरे तन छुरी हैं
ख्याल रखना हो राजा बाबू