परदेसी आया देस में
देस से मेरे गाँव में
गाओं से मेरे गली में
गली से मेरे घर में
घर से घर से घर से
घर से मेरे दिल में
अब दिल से जाने का नाम न ले
उई माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं शरमाती फिरू
परदेसी आया देस में
देस से मेरे गाँव में
गाओं से मेरे गली में
गली से मेरे घर में
घर से मेरे दिल में
अब दिल से जाने का नाम न ले
उई माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं शरमाती फिरू
परदेसी आया देस में
आके मेरे द्वारे पे है रे बड़े मौके से
बेदर्द बेईमान बेकदर ने धोखे से
बेदर्द बेईमान बेकदर ने धोखे से
झाँक लिया तन मन में पालकोंके ज़ारोके से
अब सैय्या बैय्या कही ठाम न ले
उई माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं शरमाती फिरू
परदेसी आया देस में
कैसे बदल सकता है भाग्य का जो लिखा है
ज़ुल्मी के माथे पे ऐसी कोई रेखा है
ज़ुल्मी के माथे पे ऐसी कोई रेखा है
ऐसा लगे जैसे पहले भी कही देखा है
दिल तड़पे बिना आराम न ले
उई माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं शरमाती फिरू
परदेसी आया देस में गाओं में
गली में घर में दिल में