ला ला ला ला ला ला ला ला
यही बहार है
यही बहार है
यही बहार है
दुनिया को भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की
यही घडी है जवानी की
गुनगुनाने की है
है मुस्कुराने की
ये प्यार प्यारे नज़ारे
ये ठंडी ठंडी हवा
ये हल्का हल्का नशा
ये काली काली घटाओं की
मस्त मस्त अदा
ये झुलणो की हवा
मचल के आ गयी
रुत मस्तिया लुटाने की लूट जाने कि
यही बहार है दुनिया
को भूल जाने की है
ख़ुशी मनाने की
कली कली से ये भवरे ने
मुस्कुरा के कहा
नज़र मिला के कहा
नज़र से काम न चला
तो गुड़गुड़ा के कहा
गले लगा के कहा
किया है प्यार तो
किया है प्यार तो
किया है प्यार तो परवाह
न कर ज़माने की
ख़ुशी मनाने की
यही बहार है दुनिया
को भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की
ओ ओ ओ ओ
जो टूटता है रुबाब
जो टूटता है रुबाब
उसको टूट जाने दे
मेरे शबाब को जी भर
के गीत गाने दे
हा गीत गाने दे
मेरे शबाब को जी भर
के गीत गाने दे
हा गीत गाने दे
कल हमने की है
कल हमने की है
कल हमने की है
तमन्नाये झुम जाने की
के डूब जाने की
यही बहार है दुनिया को
भूल जाने की
ख़ुशी मनाने की